जिला मजिस्ट्रेट के0 विजयेन्द्र पाण्डियन ने नोवल कोरोना वायरस के दृष्टिगत गरीब बेसहारा, मजदूर, बाहर से आये लोगों के भोजन एवं आश्रय तथा छुट्टा जानवरों, जनपद के गोशाला एवं जनपद में भूसा/चारा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था हेतु उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में 5 अधिकारियों की समिति गठित की है जिसमें वी0सी0 जीडीए मोबाइल 9415210451, मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा मोबाइल 7054371028, उप जिलाधिकारी सदर 9454416215, मुख्य अभियंता नगरनिगम मोबाइल 7311180326 तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मोबाइल 9412612099 को शामिल किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि गठित समिति द्वारा शासनादेश/उच्च स्तर से प्राप्त निर्देशों के आलोक में गरीब बेसहारा, मजदूर, बाहर से आये लोगों के भोजन एवं आश्रय तथा छुट्टा जानवरों, जनपद के गोशाला एवं जनपद में भूसा/चारा की उपलब्धता आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। इस कार्य में समिति में नामित अधिकारी गण अपने अधिनस्थ कर्मचारियों का सहयोग लेते हुए ससमय कार्यवाही संपादित करायेगे साथ ही दो कर्मचारियों की डियूटी कन्ट्रोलरूम में लगाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये जो कन्ट्रोलरूम में उपरोक्त कार्यवाही के संबंध में प्राप्त सूचना से अपने उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत करायेंगे जिसके आधार पर समिति द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाये। इस कार्य में सहयोग के इच्छुक गैर सरकारी समितियों, संस्थाओं/लोगों आदि से भी सहयोग लिया जाये। कन्ट्रोलरूम का नम्बर 8765282407 तथा 8004168358 है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने लाकडाउन के दृष्टिगत पार्क रोड सीतापुर रोड आदि का निरीक्षण किया तथा निर्देश दिये कि छुट्टा जानवरों को पकड़ कर पूर्व में खाली कराये गये पार्क रोड की जमीन पर रखा जाये तथा उनके चारे, इलाज, पानी आदि की समुचित व्यवस्था करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये तथा साफ सफाई के लिए नगरनिगम को निर्देशित किया गया
जिलाधिकारी गोरखपुर कोरोना से बचने के लिए 5 अधिकारियो की टीम गठित की