गोरखपुर । जैसे-जैसे लॉकडाउन का समय बीत रहा है वैसे वैसे गरीब मजदूर और कमजोर वर्गों के सामने रोटी का संकट खड़ा होता जा रहा है। राष्ट्रीय आपदा की इस घड़ी में कहीं व्यक्तिगत तो कहीं संस्थाओं द्वारा ऐसे लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ रहे हैं ।
गोरखपुर जिले में खाकी भी इस काम में पीछे नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 सुनील गुप्ता के निर्देश पर जिले के थानेदार कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन भी कर रहे हैं ।
शनिवार को इसी कड़ी में राजघाट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश पांडे ने डोमखाना से लगाए हरबर्ट बंधा और हांसुपुर बर्फखाना इलाके में भोजन के पैकेट, बिस्कुट और रोजमर्रा की जरूरत की चीजों का वितरण किया गया।
यूं तो लॉकडाउन में कानून व्यवस्था से लेकर रोजमर्रा की जरूरत को आम लोगों तक पहुंचाने में खाकी अपना अहम रोल निभा रही है लेकिन संकट की इस घड़ी में भूखों तक खाना पहुंचाने की जिम्मेदारी का निर्वहन भी खाकी द्वारा बखूबी किया जा रहा है।
वैसे अभी तक गरीबों की मदद करने व भूखों तक खाना पहुंचाने में एसएसपी सुनील गुप्ता, एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ प्रवीण सिंह, तिवारीपुर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी जयदीप वर्मा जैसे ना जाने कितने खाकी रत्नों का नाम फेहरिस्त में शामिल है।
लेकिन राजघाट इलाके में स्थित मलिन बस्तियों में भोजन और जरूरी चीजों के संकट से जूझ रहे लोगों तक थाना प्रभारी राजेश पांडेय द्वारा लगातार यहां भोजन का वितरण किसी वरदान से कम नहीं है।