*।। कप्तानगंज पुलिस ने दर्जनों गाड़ियों का काटा चलान।।*
*।।चालको को नशीहत देते रहे सब इंस्पेक्टर अवनीश कुमार।।*
*।।मलुकही बाज़ार कुशीनगर।।*
कप्तानगंज पुलिस के द्वारा नगर के सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दर्जन भर गाड़ियों मोटरसाइकिल का चालान काटकर राजस्व की वसूली की गई वही मौके पर मौजूद सबइंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह के द्वारालोगों को जरूरी हिदायतें भी दी जाती रही।
उल्लेखनीय है अपने मिशन में लगी कप्तानगंज पुलिस के द्वारा सड़क के द्वारा सड़क पर फर्राटा भर रही गाड़ियों के विरुद्ध जाँच अभियान चलाया गया जिस के अंतर्गत 12 मोटरसाइकिलों का चालान काट कर 11700 रुपये की वसूली की गई जिसको सरकारी खजाने में जमा किया गया इस मौके पर सबइंस्पेक्टर अवनीश कुमार सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।