*-सब्ज़ी दूध और खाद्य पदार्थों के लिए मुख्यमंत्री ने बैठक कर उपलब्ध कराने को कहा है-*
*-पुलिस, हॉस्पिटल स्टाफ और भी जिन लोगों का सहयोग मिल रहा है उसको मीडिया ने दिखाया है-*
*-डोर स्टेप डिलेवरी के लिए 26298 साधन हैं जिनमें 8285 फोरर व्हीलर हैं जिनसे सामान दिया जा रहा है-*
*-इसके अलावा डोर स्टेप डिलीवरी के लिए 18000 ठेले भी दिए गए-*
*-ठेलों में फल और सब्जी विक्रय किया जा रहा-*
*-किराना स्टोर पर भी होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई-*
*-कोरोना के फेस 3 के लिए ट्रामा सेंटर बनाया गया है जो 200 बेड का है ये अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओ से लैस है-*
*-आज 11 बने मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की : अवनीश अवस्थी-*
मीडिया को धन्यवाद देता हूं : अवनीश अवस्थी
*-जरूरी सामान आम लोगो के घर तक पहुँचाया जा रहा है-*
*-जैसे सब्जी , फल, राशन का सामान-*
*-8833 प्रोविशन स्टोर के माध्यम से होम डिलीवरी लोग कर रहे हैं-*